Thursday, May 24, 2018

मटके का पानी पीने से आपकों नहीं होती ये बीमारियां.....


मिट्टी में ऐसे गुण होते हैं जो शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करते हैं और आपको स्वस्थ रखते हैं। मटके का पानी नैचुरल तरीके से ठंडा होने के कारण इसे पीने से कभी कोई बीमार नहीं पड़ता। जानिए किन-किन समस्याओं में फायदेमंद है घड़े का पानी।   

पाचन तंत्र करें मजबूत- मटके का पानी पीने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर भी बढ़ जाता है और प्रतिरक्षा प्रणाली अच्छी रहती है। प्लास्टिक की बोतलों के पानी में अशुद्धियां जमा हो जाती है जो सेहत के हानिकारक होती है।   

गला रखें ठीक -फ्रिज का पानी पीने से गले की कोशिकाओं का ताप अचानक गिर जाता है जिसके कारण गले का पकने और ग्रंथियों में सूजन आदि समस्याएं होने लगती है बल्कि मटके का पानी पीने से गले में किसी तरह का साइड इफैक्ट नहीं होता।   

एसिडिटी और पेट दर्द- इस पानी में क्षारीय गुण होते हैं जो पीएच संतुलन को मेंटेन रखते हैं। इसे पीने से एसिडिटी और पेट दर्द से राहत मिलती है।

No comments:

Post a Comment