Friday, May 25, 2018

जाने क्यों खतरनाक है धूम्रपान, पैर की मांशपेसिओ के लिए




क्या आपका यही मानना है कि धूम्रपान से सिर्फ फेफड़े  को ही नुकसान पहुँचता है | अगर हां तो आपकी यह सोच गलत हो सकती है | एक नए अध्ययन का दावा है कि सिगरेट में मौजूद कंपोनेंट (घटक) आपके पैरो की माँसपेशिओ को भी छति पंहुचा सकते है | शोधकर्ताओं के अनुसार, धूम्रपान से पैरो की माँसपेशिओ की रक्त वाहिनिओ की संख्या में गिरावट आ सकती है | इसके चलते माँसपेशिओ तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की मात्रा में कमी आ सकती है | अमेरिका की कैलिफोर्निआ यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता एलेन ब्रीन ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण शोध है | हमने लोगो को यह दिखाया कि माँसपेशिओ समेत पूरे शरीर के लिए सिगरेट का इस्तेमाल खतरनाक होता है | रक्त वाहिनिओ में कमी के चलते ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की मात्रा में होने वाली गिरावट से मेटपॉलिज्म पर भी असर पड़ सकता है    

No comments:

Post a Comment