क्या आपका यही मानना है कि धूम्रपान से सिर्फ फेफड़े को ही नुकसान पहुँचता है | अगर हां तो आपकी यह सोच गलत हो सकती है | एक नए अध्ययन का दावा है कि सिगरेट में मौजूद कंपोनेंट (घटक) आपके पैरो की माँसपेशिओ को भी छति पंहुचा सकते है | शोधकर्ताओं के अनुसार, धूम्रपान से पैरो की माँसपेशिओ की रक्त वाहिनिओ की संख्या में गिरावट आ सकती है | इसके चलते माँसपेशिओ तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की मात्रा में कमी आ सकती है | अमेरिका की कैलिफोर्निआ यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता एलेन ब्रीन ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण शोध है | हमने लोगो को यह दिखाया कि माँसपेशिओ समेत पूरे शरीर के लिए सिगरेट का इस्तेमाल खतरनाक होता है | रक्त वाहिनिओ में कमी के चलते ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की मात्रा में होने वाली गिरावट से मेटपॉलिज्म पर भी असर पड़ सकता है
Friday, May 25, 2018
जाने क्यों खतरनाक है धूम्रपान, पैर की मांशपेसिओ के लिए
क्या आपका यही मानना है कि धूम्रपान से सिर्फ फेफड़े को ही नुकसान पहुँचता है | अगर हां तो आपकी यह सोच गलत हो सकती है | एक नए अध्ययन का दावा है कि सिगरेट में मौजूद कंपोनेंट (घटक) आपके पैरो की माँसपेशिओ को भी छति पंहुचा सकते है | शोधकर्ताओं के अनुसार, धूम्रपान से पैरो की माँसपेशिओ की रक्त वाहिनिओ की संख्या में गिरावट आ सकती है | इसके चलते माँसपेशिओ तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की मात्रा में कमी आ सकती है | अमेरिका की कैलिफोर्निआ यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता एलेन ब्रीन ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण शोध है | हमने लोगो को यह दिखाया कि माँसपेशिओ समेत पूरे शरीर के लिए सिगरेट का इस्तेमाल खतरनाक होता है | रक्त वाहिनिओ में कमी के चलते ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की मात्रा में होने वाली गिरावट से मेटपॉलिज्म पर भी असर पड़ सकता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment