Friday, June 1, 2018

अब पतले और रूखे बालो को कहिये अलविदा



आजकल लोग बालो को लेकर कितना परेशान है   जिसके कारण लोग अपने बालो को छुपाते घूमते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स जो आपके बालो के बन जायेंगे रक्षक फिर कभी नहीं छिपाएंगे अपने बालो को अब पतले और रूखे बालो को कहिये अलविदा |  

(1) आप अपने तकिये को बदलिए: आप अपनी कॉटन की तकिये की जगह रेशम की तकिये  का इस्तेमाल करिये क्योकि कॉटन की तकिये से बल रूखे व मुड़ जाते है रेशम आपकी त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है | 
Note: If You Want To Purchase This Amazon Product Click The Following Image
इसे पढ़े : Women's Health Tips for Heart, Mind, and Body
इसे पढ़े : आ गया फिटनेस का महामंत्र
इसे पढ़े : अब पतले और रूखे बालो को कहिये अलविदा
इसे पढ़े :नारियल का तेल आँखों के डार्क सर्किल के लिए है रामबाड
(२) बाउंसी और घने बालो के लिए: यदि आप चाहते है  आपके बाल बाउंसी और घने हो जाये तो आपको हेयर ड्रायर करने से पहले बालो में थोड़ा सा वॉल्यूमिंग स्प्रे लगाए और एक पॉनीटेल बांधे  फिर अगली सुबह आपके बाल बाउंसी और घने हो जायेंगे बस फिर आपको केवल उंगुलियों से बालो को सुलझाना होगा और धीरे धीरे कंघी करना होगा | 
Note: If You Want To Purchase This Amazon Product Click The Following Image

(३) सुबह बालो में शैम्पू करने के बजाय रात में ड्राय  शैम्पू लगाकर सोये: रात में आप अपने बालो में ड्राय शैम्पू का स्प्रे कर ले और अपने बालो को रातभर के लिए छोड़ दे ताकि रातभर आपके बालो को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल सके फिर अगली सुबह आपको हेयर वाश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
Note: If You Want To Purchase This Amazon Product Click The Following Image 

(४) गीले बालो में न सोएं : क्योकि गीले बाल बहुत अधिक अकड़ जाते है | जो बालो के झड़ने का कारण बनते है जिससे आपको अगली सुबह स्टायलिंग बाल बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है 
Note: If You Want To Purchase This Amazon Product Click The Following Image

(५) हेयर मास्क का यूज रात में करे : हेयर मास्क में कई पोषक तत्व होते है जो आपके घने बालो को पोषण देते है स्केल्प को भी नरिश करते है आप चाहे तो घर का बना या मार्केट का बना यूज सकते है  और मास्क लगाने बाद इसे शावर कैप से ढक सकते है 
Note: If You Want To Purchase This Amazon Product Click The Following Image

(६) हेयर मास्क बनाने की बिधि : आप चार चम्मच नारियल का तेल, दो चम्मच अंडे की जर्दी और दो चम्मच बादाम का दूध मिलकर मास्क तैयार कर ले | अगर आप बहुत अच्छा परिणाम चाहते है तो सप्ताह में दो बार हेयर मास्क जरूर लगाए | 
Note: If You Want To Purchase This Amazon Product Click The Following Image


इसे पढ़े: सेक्स लाइफ का आनंद कैसे उठाए




No comments:

Post a Comment