Make up Forever में आपका स्वागत है हम अपने होंठों का इस्तेमाल हंसने, खाने में और बोलने में करते हैं। जब हम किसी को चूमते हैं तो होंठ की संवेदनशीलता बढ़ जाती है। दो विपरीत लिंग में अंतरंगता और कामुकता बढ़ाने में होंठ की भूमिका अहम होती है.चेहरे में सबसे कोमल और मुलायम अंग होता है होंठ। होंठ न सिर्फ चेहरे की खुबसूरती को तय करते हैं बल्कि होंठों से ही चेहरे के हाव-भाव का भी पता लगता है। आँखों और होंठों की प्रतिक्रिया से किसी व्यक्ति के मनोभावों को समझा जा सकता है।
Related Topic: हर मौसम में है फायदेमंद मसाज |
- उपरी और निचली होंठ ।
- उपरी होंठ के मांसल उभार को कामुक अंग कहा जाता है ।
- होंठ की त्वचा तीन से पांच परतों में होती है।
- होंठ की त्वचा में स्किन कलर को निर्धारित करने वाले पिगमेंट मेलानिन की मात्रा कम होती है। यही वजह है कि होंठ की त्वचा के अंदर रक्त वाहिकाएं फैली होने से होंठों का रंग गुलाबी होता है।
- अगर किसी के होंठ की त्वचा में मेलानिन पिगमेंट की मात्रा ज्यादा होती है तो उसके होंठों का रंग काला नजर आता है।
- होंठ की त्वचा में बाल निकलने और पसीने निकलने वाली ग्रंथि नहीं होती है।
- होंठ की त्वचा में तैलीय ग्रंथि भी नहीं होती है और यही कारण है कि होंठ जल्दी ही सूखने और फटने लगते हैं।
Read it: Healthy tips for women |
भोजन ग्रहण- होंठ में खुद की मांसपेशियां होने से यह आसानी से मूवमेंट करती हैं। भोजन को पकड़ कर मुंह में लेने, पानी पीने और चूसने में होंठ की मांसपेशियां खुद से काम करने लगती है। होंठ की त्वचा के अंदर स्नायु तंत्र भी काफी संवेदनशील होती है और कोई भी अवांछित तत्व को खाने-पीने से इनकार करती है।
इसे पढ़े: नारियल का तेल आँखों के डार्क सर्किल के लिए है रामबाड |
इसे पढ़े: Women's Health Tips for Heart, Mind, and Body |
इसे पढ़े: आ गया फिटनेस का महामंत्र |
इसे पढ़े: संवेदनशील आंखों में इस तरह से लगायें मस्कारा कामोत्तेजना- होंठ की त्वचा के अंदर तंत्रिकाओं का जाल फैला रहता है जिसके कारण होंठ की त्वचा में स्पर्श इंद्रिया काफी सक्रिय रहती हैं। यही वजह है कि होंठ को कामोत्तेजना का क्षेत्र कहा जाता है। चुंबन और अंतरंगता बढ़ाने में होंठ की भूमिका अहम होती है।
सुंदर व स्वस्थ होठों के लिए कुछ आसान टिप्स
- होंठ फट जाएं तो उस पर आधा चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर मलें।
- रात में सरसों का तेल या गुनगुने घी को नाभि में लगाएं। इससे होठ नहीं फटेंगे।
- नारियल तेल में शहद मिला कर फटे और सूखे होंठ पर लगाएं।
- शहद, नींबू और ग्लिसरीन को मिला कर होंठ पर लगाएं।
- सोते समय होंठों पर मक्खन की मालिश करने से होंठ गुलाबी होंगे।
- रोजाना होंठ पर जैतून तेल लागाने से होंठ की नमी बरकरार रहती है, होंठ फटती नहीं है.
- पानी ज्यादा पीएं.
- गुलाब की पंखुडियों को दूध में भिगोकर रख दें. फिर इसका पेस्ट बनाकर होंठ पर लगाएं.
- लिपस्टिक के बदले लिप ग्लॉस होंठों पर लगाएं.
- स्मोकिंग न करें।
No comments:
Post a Comment