Friday, July 6, 2018

दुबले होने का Diet Plan




दुबले होने का Diet Plan 
General Motors Lose Weight Plan जनरल मोटर्स का सात दिन में दुबले होने का Diet Plan है। पढ़िए कैसे मैंने सात दिन में दुबले होने के इस Diet Plan से अपने वज़न को घटाया है और आप भी इसे अपना करके अपना वज़न घटा सकते हैं। यह प्लान करने में बहुत आसान है और आपको भूखा भी नहीं रहना पड़ता है प्लान में ।
Read Also: Tips For Perfect Figure
आलोक जी की पोस्ट को देखा तो छः साल पहले दुबले होने के लिये किये गये कुछ कारगर नुस्खे अपने को भी याद आ गये। दुबले होने की General Motors Diet Plan बहुत चलन में थी उन दिनों। जिस ऑफिस में मैं उन दिनों काम करता था इसका इतना चलन था कि ग्रुप में इस सात दिन के प्लान को किया जाता। लंच टाइम में हर कोई सलाद खा रहा होता। सात दिन का यह कार्यक्रम न सिर्फ आपके वजन में पांच से आठ किलो की कमी करता है, बल्कि आपके पाचन तंत्र को भी सुधारता है।
जरूर पढ़े:  अब पतले और रूखे बालो को कहिये अलविदा
हालांकि सभी Diet Plans के साथ यह वैद्यानिक चेतावनी तो रहती ही है कि इसे डाक्टर से पूछ कर या डाक्टर की देख रेख में ही करें मगर मेरे ऑफिस में बहुत लोगों ने इसे अपने आप ही किया और सभी को इसके बहुत अच्छे परिणाम मिले। मजेदार बात यह है कि इस प्लान में आप पेट भर कर खा सकते हैं, जितना मर्जी खा सकते हैं मगर आपको वही खाना और पीना 😉 है जो कि इस प्लान में बताया गया है।
Related Topic:  हर मौसम में है फायदेमंद मसाज
इस  Diet Plan का हमने कुछ कुछ भारतीयकरण कर दिया था तो संक्षेप में इसे हिंदी में बता देते हैं। कहते हैं कि यह Diet Plan जनरल मोटर्स कंपनी ने खास तौर पर अपने कर्मचारियों के लिये बनवाया था। पहले सात दिन किसी भी तरह की अल्कोहल, शराब, बियर अथवा सॉफ्टड्रिंक (क्लब सोडा को छोड़ कर) की मनाही है। सात दिन प्रतिदिन कम से कम  दस गिलास पानी अवश्य पीयें।
इसे पढ़े: सुंदर मुस्कान और स्वस्थ दांतों के लिए
सात दिन में दुबले होने का Diet Plan 

  • पहला दिन:  केले के अलावा
    सारे फल खायें। जितना मर्जी फल फ्रूट खायें। खास कर तरबूज खायें।
Read it: Healthy tips for women
  • दूसरा दिन: सलाद और सब्जियां। जो कच्ची खायी जा सकती वे सब्जियां कच्ची ही खायें अथवा उबाल कर या पका कर खायें। सुबह नाश्ते में थोड़े से मक्खन  के साथ भुना आलू खाने को कहा गया है मगर मैं इस दिन उबला आलू मसल कर उसमें प्याज और मसाला डाल उसी तरह तैयार कर लेता जैसे कि परांठा बनाने के लिये उबले आलू को मसल कर मसाला बनाया जाता है। इससे पेट भी भरा भरा रहता है।
  • तीसरा दिन:  सब्जियां और फल। कोई सीमा नहीं, जितना चाहे खायें। केला अभी भी नहीं खाना है। और आज आलू भी नहीं खाना है।

इसे भी देखे: Pregnancy में क्या खाएं क्या नहीं।
  • चौथा दिन: केले और दूध। आज के दिन आठ केले खाने हैं और तीन गिलास दूध पीना है। इसके साथ बाद में बताये गये तरीके से बना सूप भी पियें।
  • पांचवां दिन: हम इस दिन खाते हैं  पनीर (पकायें नहीं) और टमाटर। पानी कुछ और ज्यादा पीयें।
  • छठा दिन: पनीर और सब्जियां। जितना चाहे खायें।
  • सातवां दिन: ब्राउन राईस (अपन साधारण उबले चावल भी खाते) । ताजा निकला हुआ फलों का रस, डिब्बाबंद नहीं और सब्जियां।



Read also: Magical Healthy Lips Tips
खास सूप Diet Plan के लिए: कम से कम छः प्याज, बड़े बड़े टमाटर, शिमला मिर्च और बंद गोभी से सूप बनायें और सातों दिन जितना चाहे पीयें।
Read it: Miracle Ways to Care Your Heart
जिस दिन सब्जियां खाने की छूट है उस दिन आप सब्जियां पका भी सकते हैं। केवल एक चम्मच रिफाइंड अथवा घी हर रोज इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस Diet Plan को करते समय आपको डाइटिंग पर होने का ज्यादा अहसास नहीं होता। मुझे जब भी ऐसा अहसास होता तो सोडा (क्लब सोडा) में नींबू और काला नमक मिला कर ले लेता। हालांकि इस Diet Plan में दूध की चाय पीना मना है मगर इतनी छूट हम अपने को दे सकते हैं। आपको अपने शरीर में तीसरे दिन से ही अंतर दिखने लगेगा। आठवें दिन स्वंय को आईने में देखें। अच्छा लगेगा। दुबले होने का Diet Plan पढ़ने के बाद शुरू हो जाएँ दुबले होने के लिए.

Read Also: weight loss Diet  for female and male

Wednesday, July 4, 2018

How to lose weight


How to lose weight में हमारा खान पान सबसे अहम् है तो हम आपको बताने जा रहे है की आप का खान पान कैसा होना चाहिए जिससे आप का वजन बहुत जल्दी कम हो सके| 
Read Also: Tips For Perfect Figure
  • संतुलित आहार – हमारा खान पान जैसे की over diet (भूख से ज्यादा खाना ) वजन बढ़ने का एक मुख्य कारण हो सकता है । इसलिये कोशिस करे की हमारी आहार प्रणाली संतुलित हो । दिन का भोजन शारीरिक श्रम के अनुसार एवं रात का भोजन हल्का व सुपाच्य होना चाहिए
  • नियमित समय पर खाना खाए : Punctuality, किसी भी चीज के लिए बहुत ही अहम होता है । नियमित समय पर खाना खाने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है और साथ ही साथ ज्यादा खाने से भी बचा जा सकता है । रात्रि का भोजन सोने से दो या तीन घंटे पूर्व करना चाहिए
  • धीरे-धीरे खाए : खाने का हर टुकड़ा कम से कम 15 बार चबा कर खाना चाहिए । इससे पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है और ज्यादा खाने की आदत से भी बचा जा सकता है । एक सर्वे से ऐसा पता चला है की जितना तेजी से आप खाते है उतना ही आप ज्यादा मात्रा में खाते है ।
  • छोटी खुराक-एक बड़े खुराक की जगह छोटी खुराक ले । अगर आप दिन में दो बार खाते है तो अच्छा होगा की दो के बजाय इस खुराक को 3-4 बार ले
  • पानी पीने के नियम :भोजन के समय से करीब 1 घंटा पहले और बाद में पानी बिलकुल नहीं पीना चाहिए । आयुर्वेद में खाने के तुरंत बाद पानी पीने को जहर के सामान माना गया है । अगर आप ठन्डे पानी के जगह गुनगुना पानी लेते है तो यह आपके स्वास्थ्य और पाचन तंत्र के लिए बहुत उपयोगी है ।
  • भोजन के पश्चात दिन में टहलना एवं रात में सौ कदम टहलकर बाईं करवट लेटने अथवा वज्रासन में बैठने से भोजन ठीक ढंग से पच जाता है ।
  • Non-stick cookware का इस्तेमाल करे जो की तेल की अनावश्यक मात्रा घटाने में मदद करेंगे।
  • खाने में फल, हरी सब्जियां, सलाद, जादा ले और ऐसी चीजे कम खाये जिससे फैट बढ़ता हो।
  • तली हुए और मसाले वाले फ़ास्ट फ़ूड से परहेज करे।

Tuesday, July 3, 2018

मेकअप से छिपाएं दाग धब्बे


हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा हमेशा साफ सुथरा और चमकता – दमकता रहे और उसे देखकर सभी तारीफ करें | लेकिन अक्सर ऐसा नहीं हो पाता | कई बार त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे Makeup से भी नहीं छुप पाते हैं, और ऐसा Makeup के दौरान गलत फाउंडेशन के चुनाव के कारण होता है | फाउंडेशन का कलर आपकी कालर बोन के कलर मिलना चाहिए और यदि यह नहीं मिलता है तो ऐसी समस्या आपको आएगी | इसलिए आप फाउंडेशन का कलर अपनी कालर बोन कलर से जरुर मिलाएं | ज्यादातर महिलाएं इसे गर्दन के रंग से मिलाती हैं, जो कि गलत है | चेहरे से दाग धब्बे छिपाने के लिए पहले कंसीलर का प्रयोग करें | यह अंडर आई क्रीम की तरह माइल्ड नहीं होना चाहिए, जो ज्यादा देर तक नहीं टिकता | इसे ब्रश या फिंगर टिप्स की सहायता से लगाएं और फिर लूज पाउडर से इसे सेट कर दे | कन्सीलर का कलर ज़्यादा लाईट नहीं होना चाहिए |
Read also: Magical Healthy Lips Tips
Makeup स्मोकी आईज के लिए
आंखों का Makeup करना सबसे कठिन काम होता है, खासकर स्मोकी आई इफेक्ट लाने के लिए | अलग-अलग लोगों की आंखों की शेप व कलर अलग-अलग होता है, इसलिए हो सकता है कि जो कलर आपकी फ्रेंड पर अच्छा लगा था वह आप पर अच्छा न लगे | डे-टाइम स्मोकी लुक आजकल फैशन में है | इसके लिए साफ्ट ब्राउन, ब्रॉन्ज, प्लम या ग्रीन कलर का प्रयोग करें | एक बार आप इन कलर्स को ठीक तरह से एप्लाई करना सीख जाए तो रात के लिए अधिक डार्क शेड्स जैसे ब्लू, ब्लैक का इस्तेमाल करना शुरू करें | काली आंखों पर डीप पर्पल और ब्लू कलर मिक्स करके लगाने से खूबसूरत स्मोकी इफेक्ट हासिल किया जा सकता है | मेटैलिक आईशैडो से आपका लुक लाइट और मॉडर्न लगेगा |
Read it: Miracle Ways to Care Your Heart
अपनी आईलैशेज को आईलैस से कर्ल करना न भूले | इसके लिए कुछ Makeup आर्टिस्ट टीस्पून का भी इस्तेमाल करते हैं | अपनी स्किन केयर का पर भी खास ध्यान दें और किसी अच्छी कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें |
Read it: Healthy tips for women
Makeup के दौरान ल्युमिनाईजर के प्रयोग से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी | इसे या तो सबसे पहले या फिर फाउंडेशन के साथ मिक्स करके लगाएं | कभी भी पूरे चेहरे पर ल्युमिनाईजर का प्रयोग ना करें, सिर्फ उन जगहों पर टचअप करें, जिन्हे आप हाईलाइट करना चाहती हैं, जैसे कि चीकबोन, माथा, ठुड्डी या फिर नाक पर |

Read Also: Tips For Perfect Figure
Read Also: Good Healthy Tips

Saturday, June 30, 2018

जानिए कैसे खूबसूरत बनाते हैं ये घरेलू नुस्‍खे



सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें। चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें। जानिए कुछ आसान उपाय जिनसे आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी।  
जरूर पढ़े:  अब पतले और रूखे बालो को कहिये अलविदा
झुर्रियों करें दूर
एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।
Related Topic:  हर मौसम में है फायदेमंद मसाज
चमक रखे बरकरार  
एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।

Read it: Healthy tips for women
स्क्रबिंग के लिए
टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है।
इसे पढ़े:  नारियल का तेल आँखों के डार्क सर्किल के लिए है रामबाड
तैलीय त्वचा से पाएं छुटकारा
एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें। फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा।
इसे पढ़े:  Women's Health Tips for Heart, Mind, and Body
कैसे पाएं निखार 
त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो डालें।
इसे पढ़े:  आ गया फिटनेस का महामंत्र
शहद से पाएं त्वचा में कसावट 
चेहरे व गर्दन पर शहद लगाएं थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से चेहरे पर मसाज करें। शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे त्वचा में कसाव आएगा।
Read also: Magical Healthy Lips Tips
डार्क सर्कल से बचें
आंखों के नीचे झुर्रियां व डार्क सर्कल से बचने के लिए बादाम के तेल में शहद  मिलाकर लगाएं और इस हल्के हाथों से मलें और धो लें।
Read it: Miracle Ways to Care Your Heart
क्लीजिंग के लिए 
चेहरे से मेकअप को हटाने व धूल मिट्टी से बचाने के लिए क्लीजिंग जरूरी है। इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें। इसके बाद चेहरा धो लें।
Read Also: Tips For Perfect Figure
रुखी त्वचा से बचें
नारियल के तेल में  शहद और संतरे का रस मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं। इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मॉइश्चराइर लगा लें।
इसे पढ़े: सुंदर मुस्कान और स्वस्थ दांतों के लिए यूं हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे 
चेहरे पर काले दागों को हटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर लगाएं इससे काले धब्बे साफ हो जाएंगे।
इसे भी देखे: Pregnancy में क्या खाएं क्या नहीं। मुंहासों से पाएं छुटकारा 
आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुंहासे ठीक हो जाएंगे।
इसे पढ़े: विटामिन डी का स्तर बढ़ाने के लिए रामबाड है दूध और कसरत