संवेदनशील आखों में Mascara का प्रयोग करने से पहले सावधानी बरतें, वरना ये आपकी आंखों की सेहत को बिगाड़ सकता है।
Read Also: Tips For Perfect Figure |
भारतीय महिलाएं जब आंखों के Makeup में Mascara का इस्तेमाल करती हैं तो पलकों का वॉल्यूम बढ़ जाता है। इससे पहले से ही बड़ी आंखें और भी खूबसूरत नजर आने लगती हैं। लेकिन कुछ महिलाओं की आखें संवेदनशील होती हैं। इसलिए इन पर Mascara का प्रयोग करने से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरतें। इस तरीके से Mascara लगायें, ये आपकी आखों और उनकी खूबसूरती दोनों का ख्याल रखेंगे।
जरूर पढ़े: अब पतले और रूखे बालो को कहिये अलविदा |
अगर आपकी आंखें संवेदनशील हैं तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप उन पर Makeup नहीं लगा सकती। बल्कि आपको अपनी आंखों के लिए एक सही सौंदर्य उत्पाद को चुनने की जरुरत है। वैसे आज बाज़ार में संवेदनशील आंखों के लिए कई ब्रांड के Makeup उत्पाद उपलब्ध है और थोडी सी समझदारी से आप अपने लिए एक सही उत्पाद चुन सकती हैं।
Related Topic: हर मौसम में है फायदेमंद मसाज |
कोई भी Makeup प्रोडक्ट खरीदने से पहले एक पैच टेस्ट जरुर कर लें। इस टेस्ट को करने के लिये Makeup प्रोडक्ट को अपने कान के पीछे वाले हिस्से पर जरा सा लगाएं। फिर 48 से 72 घंटे तक का इंतजार करें। यदि आपको उससे कोई जलन या खुजली महसूस होती है तो उस प्रोडक्ट को ना खरीदें।
अगर आपका Mascara 3 महीने से अधिक पुराना हो गया है तो उसे अपने Makeup किट से हटा दें।
इसे पढ़े: सुंदर मुस्कान और स्वस्थ दांतों के लिए |
ऊपरी पलकों के आईलैशेज को थोडा घुमाकर Mascara की एक-दो कोट्स लगाएं। Mascara का 2 कोट लगाना हो तो जैसे ही पहला कोट सूखे दूसरा लगाएं।आईलैशेज को उभारने के लिए नीचे वाली लैशेज पर भूरे रंग का Mascara और ऊपरी पलकों पर काले रंग का Mascara लगाएं। संवेदनशील आखों में कर्लड Mascara लगाने से बचे। ये आपकी आखों को नुकसान पंहुचा सकते है।
Read it: Healthy tips for women |
Makeup को लंबे समय तक टिकायें रहने के लिए ज्यादातर लोग वाटरप्रूफ Makeup का प्रयोग करते है। लेकिन अगर आपकी आंखें संवेदनशील हो तो वाटरप्रूफ Mascara ना लगाए। इसको लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए डाले जाने वाले कैमिकल आपकी आखों को नुकसान पंहुचा सकते है। सा थ जब भी आखों से Mascara उतारना हो तो क्लीजिंग मिल्क या बेबी ऑयल का प्रयोग करें।
इसे पढ़े: आईलाइनर लगाने के आसान टिप्स
No comments:
Post a Comment